पर्यावरण को बचाना हम सभी का कर्तव्य है – देव

00 महारानी अस्पताल के शासकीय नर्सिंग कॉलेज परिसर एवं प्रताप देव वार्ड में किया पौधारोपण
जगदलपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के पर्यावरण उपसमिति द्वारा महारानी अस्पताल परिसर के शासकीय नर्सिंग कालेज प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव ने पोधरोपण किया। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शासकीय नर्सिंग कॉलेज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव ने आम के पौधे का रोपण किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि आज वर्तमान में हम सभी को मिलकर पर्यावरण का संरक्षण करना आवश्यक है। पर्यावरण को संतुलित करने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। श्री देव ने एक पेड़ मां के नाम में सभी से अपील है कि सभी एक पेड़ अवश्य लगाएं और उस पेड़ का संरक्षण करे । पर्यावरण दिवस पर लगातार पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा । विश्व आज वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहा है । जिसके लिए हम सभी को पर्यावरण को संतुलित रखना है । जिसके लिए हमें पौधे लगाना आवश्यक है । हमारे जीवन में पर्यावरण एक महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस दौरान सीएमओएचओ श्री बसाक, अध्यक्ष विद्युशेखर झा, डॉ प्रदीप पांडे डॉ सरिता थॉमस, यशवर्धन राव, आरेंयद्र आर्य, संपत झा,रतन व्यास रोशन झा, वाय एन कुकड़े , कोटेश्वर राव, श्रीमती अंजू झा, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य, एवं प्रताप देव वार्ड में पार्षद श्रीमती उमा मिश्रा, डीएफओ उत्तम गुप्ता, रेंज ऑफिसर देवेंद्र वर्मा,अवधेश शुक्ला ,किशोर पारेख, आशुतोष पांडे, आरेंद्र आर्य, संपत झा, डॉ प्रदीप पांडे, श्रीपाल जैन, किशोर महावर, शिरीष मिश्रा, एवं वार्ड वासी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *