इस पार्षद के दो रंग , जिस्से वार्डवासी भी है तंग , एक तरफ चलाते है नशा मुक्ति अभियान और दूसरी तरफ लग रहा गांजे और अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री का आरोप ,

धमतरी : – धमतरी जिले में एसपी के आदेश पर अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने अभियान चलाया जा रहा है पर सूत्र बताते है की सब कुछ जानने के बाद भी कुछ पुलिसकर्मी वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद के उपर माहरबान है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 के भाजपा पार्षद प्रकास सिन्हा की शह पर धनेश और कुमार के द्वारा शराब गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री करते है,
सूत्र बताते है एक तरफ पार्षद वार्ड को नशा मुक्त करने की बात करते है और दूसरी तरफ महिलाओ की आड़ लेकर खुद नशीले पदार्थो की बिक्री अवैध तरीके से करवा रहे है, अगर सूत्रों से मिली जानकारी मे सच्चाई है तो धमतरी पुलिस आखिर क्यो पार्षद के ऊपर महरबान है हाल हि मे जिले की कराइम बारांच की टीम ने वार्ड पार्षद की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गांजा तस्करी के मामले मे एक महिला को गिरफ्तार किया था, पर सोचने वाली बत यह है, जब पार्षद खुद गांजा शराब समेत् अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री करवाता तो उसपर क्यो कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे लगता है की धमतरी पुलिस पार्षद से मोटी रकम लेकर उसी के इशारे पर नाचती है।
शायद यही वजह है की धमतरी पुलिस आज तक पार्षद के ऊपर कोई कार्यवाही करती है और ना हि वार्ड पार्षद के घर के सामने अवैध तरीके से गांजा और शराब की बिक्री करने वाले शिव के उपर, इस पूरे मामले मे पार्षद की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है, पर लगता है की धमतरी पुलिस पार्षद की अवैध कमाई से अपनी झोली भरने लगी है।










