सेना के जवानों ने एक ग्रामीण के शव को उफनते नदी से पार कर परिजनों को सौंपा

बीजापुर। जिले में बरसात के कारण नदी नाले उफान पर है, इस प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से निपटने के लिए नगर सेना के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं। जिसमें नगर सेना के जवान कहीं मरीजों को तो कहीं बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेसक्यु कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाते हुए नजर आए, लेकिन इस बीच आज नगर सेना के जवान एक ग्रामीण के शव को उफनते नदी से पार कर परिजनों को सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार पेद्दाजोजेर निवासी मुन्ना नामक एक ग्रामीण साप्ताहिक बाजार रेड्डी आया हुआ था, उसके लौटते समय वेरुदी नदी में बाढ़ आ गई और जैसे ही वह नदी के बीच में पहुंचा तो बाढ़ उसे अपने साथ बहा ले गई तकरीबन 24 घंटे बाद परिजन और ग्रामीणों ने किसी तरह शव को खोज निकाला और आज पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। शव लेकर लौटते वक्त एक बार फिर नदी उफान पर थी और शव को नदी पार करने की चुनौती ग्रामीण और परिजनों के सामने थी। ऐसे में नगर सेना के जवान को ग्रामीणों के एक फोन पर पूरी टीम जिला मुख्यालय से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर रेड्डी पहुंचकर मृतक ग्रामीण के शव को नदी पार कर परिजनों को सौंपा जिसके बाद रोते बिलखते ग्रामीण और परिजन शव को लेकर नगर सेना के जवानों को धन्यवाद देते हुए अपने गांव लौट गए।