बीजापुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित अंधुरुनी इलाकों में लगातार मुठभेड़ हो रही है, और जवानों को इसमें सफलता भी मिल रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों और जवानों के बीच बीजापुर जिले के छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर गुंडाला-करकागुडेम के जंगल में आज गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स ने 2 महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जबकि कुछ नक्सली घायल बताए जा रहे हैं, वहीं दो जवानों को भी गोली लगी है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि कोत्तागुडेम जिले के गुंडाला-करकागुडेम इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूदगी की सूचना के आधार पर ग्रेहाउंड्स की फोर्स को एक दिन पहले सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जवान आज गुरूवार सुबह ही नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे, जहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई, जिसके बाद सर्चिंग में जवानों ने 6 नक्सलियों के शव बरामद कर लिया है।
उल्लेखनिय है कि 3 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला की पहाडिय़ों के नीचे बसे गांवों के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने तेलंगाना निवासी डीकेएसजेडसी रणधीर सहित 9 माओवादियों को ढेर किया था। रणधीर पर 25 लाख रुपए का इनाम था। मारे गए सभी ईनामी नक्सली थे, जिस पर कुल 59 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।
छग-तेलंगाना सीमा पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स से हुई मुठभेड़ 6 नक्सली ढेर
Leave a comment
Leave a comment