तलवार लहराकर लोगो को डराने धमकाने वाले 2 गिरफ्तार

जगदलपुर । जिले के बाेधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत बस स्टैंड के पीछे गली में तलवार लहराकर डरा धमका कर गुंडा गर्दी करने वाले दो आराेपियाें को गिरफ्तार किया गया है। बोधघाट को सूचना मिला कि 2 युवक बस स्टैंड के पीछे गली में लोहे का बंडा तलवार दिखाकर लोगो को डरा धमका रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु पुलिस की टीम मौक़े पर पंहुचकर आज शनिवार काे आरोपी लोकेश बघेल पिता परेश्वर एवं मुकेश ध्रुव पिता महेश ध्रुव दोनों निवासी गंगामुण्डा के कब्जे से एक धारदार तलवार एवं बंडा जप्त करते हुए उपरोक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर कार्यवाही उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया।