257 किलो गांजा के साथ कार सवार 2 आरोपित गिरफ्तार

सुकमा। जिले के थाना केरलापाल पुलिस को मुखबिरी से सूचना प्राप्त हुई कि ओडि़सा राज्य से मादक पदार्थ लेकर सुकमा होते हुए तेलंगाना परिवन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना केरलापाल से निरीक्षक गोविंद यादव, थाना प्रभारी केरलापाल के नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक बीरसिंह ठाकुर के हमराह स्टाफ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में थाना के सामने मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही किया गया, मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों को जांच के दौरान सुकमा की ओर से एक सफेद रंग की होण्डा सिटी कार वाहन क्रमांक एपी 05 एके 0567 में सावर होकर कोंटा की ओर जा रहे थे, जिसे रोककर वाहन की तलाशी लेने पर कार के बीच वाले सीट के नीचे एवं डिग्गी से 40 पैकेट एवं सीट के नीचे से 27 पैकेट कुल 67 पैकेट वजनी लगभग 257 किलो 835 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) अनुमानित बाजार मूल्य पच्चीस लाख अठहत्तर हजार तीन सौ पचास रूपये का परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों आरोपियों सुनील प्रसाद पिता रामजियावन प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी महाराष्ट्र एवं परकले करन परसराम पिता परकले परसराम उम्र 29 वर्ष साकिन महाराष्ट्र के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 20 (ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर आज गुरूवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि उक्त आरोपियों द्वारा पुछताछ में बताया गया कि मादक पदार्थ को ओडि़सा राज्य के मलकानगिरी से क्रय कर सुकमा, तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र राज्य के बड़े शहारों में खपाने के मंशा से परिवहन करना बताया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक गोविंद यादव, थाना प्रभारी केरलापाल, निरीक्षक नितिन उपाध्याय थाना प्रभारी गादीरास, सहायक उपनिरीक्षक बीरसिंह ठाकुर, ओमप्रकाश यादव, प्रधान आरक्षक 75 ग्वाल सिंह उसेंडी, प्रधान आरक्षक 1129 सुमीत तिर्की, प्रधान आरक्षक 477 सोयम नारैया, आरक्षक 623 विनोद कुमार गोंड, आरक्षक 1205 राकेश कवासी, आरक्षक 770 मोहन यादव, आरक्षक 107 रूपेन्द्र कश्यप, आरक्षक 544 दिनेश गांवर, आरक्षक 2314 हरिलाल कश्यप, आरक्षक 2181 पोडिय़ाम जोगा एवं आरक्षक 2463 कट्टम रमेश का योगदान रहा।