रायपुर डाक संभाग के 25 उप डाकपाल और डाक सहायकों के तबादले

रायपुर। वरिष्ठ डाक अधीक्षक एच के महावीर ने रायपुर डाक संभाग के दो दर्जन (25) उप डाकपाल और डाक सहायकों के तबादले किए हैं। इनमें से 10 स्वयं के आग्रह पर स्थानांतरित किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार वीपी गोस्वामी धमतरी से कलेक्टोरेट, सीमा बेदी कलेक्टोरेट से धमतरी एमडीजी, संजय पाठक दयानंद नगर से गुढिय़ारी, पीएल चक्रधारी गुढिय़ारी से संभागीय कार्यालय, सोनिया सोनी कृषक नगर से टाटीबंध, ओपी कश्यप मंत्रालय से सुंदर नगर, अनिल कुमार सिंह रायपुर गंज से रविग्राम, अरूणा शाह रविग्राम से दयानंद नगर, सीएस सिंह सुंदर नगर से उरला, यूके मिश्रा सड्डू से मुख्य डाकघर, एलएन सिंह टाटीबंध से डब्ल्यूआरएस, पतिराम टेकाम उरला से मुख्य डाकघर, पुष्पा कुजूर डब्ल्यूआरएस से मुख्य डाकघर, समीर देवांगन मुख्य डाकघर से संभागीय कार्यालय, परमेश्वरी महाजन पीएसडी से संभागीय कार्यालय, टीएस सार्वा रविशंकर से सड्डू, यूके भोई मुख्य डाकघर से गंज, सीमा सोनी मुख्य डाकघर से कृषक नगर, आलोक मरकाम मुख्य डाकघर से सीबीएस रायपुर, मोहम्मद जावेद खान सीबीएस से मंत्रालय।
इसी तरह से टीएल वर्मा बैकुंठ से तिल्दा-नेवरा, दीपक चौधरी यथावत, मनोज देवांगन छोटापारा से रविग्राम, संतोष साहू धमतरी से नगरी, मोहनलाल साहू गुढिय़ारी से कचहरी, युवराज यादव नगरी से बिलईगढ़, किरण देवांगन पंडरी से मुख्य डाकघर, ललित साहू गंज से संभागीय कार्यालय, श्रीराम साहू रविग्राम से गुढिय़ारी, शिवनाथ देवांगन राजिम से धमतरी, सौरभ सिंह तिल्दा-नेवरा से बैकुंठ, सुरेन्द्र सिंह बाघमारे शंकर नगर से गंज, दीपक एक्का सराईपाली से भटगांव, दिनेश साहू मुख्य डाकघर से सुंदरनगर, डीपी वर्मा मुख्य डाकघर से पंडरी, कविता महेश श्रीसाले मुख्य डाकघर से दयानंद नगर, मनीषा बी मुख्य डाकघर से छोटापारा, पार्वती मुख्य डाकघर से संभागीय कार्यालय, सुदर्शन यादव मुख्य डाकघर से बीरगांव, भूपेन्द्र चंद्राकर संभागीय कार्यालय से शंकर नगर, प्रेम सिंह क्षत्रिय यथावत, अभिषेक साहू संभागीय कार्यालय से राजिम, गणपत पटेल यथावत, किरण लता देवांगन मुख्य डाकघर से रविशंकर, टीआर डहारे मुख्य डाकघर से पीएसडी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *