प्रदेश में फसलों के नुकसान पर मुआवजा राशि वितरण का विस में उठा मामला उठा
रायपुर। कांग्रेस शासन काल में मंत्री रहे व वर्तमान विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में बिगड़े मौसम एवं ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश से वर्ष 2023-24 से जून, 2024 तक किसानों की फसलों की क्षतिपूर्ति हेतु कितनी राशि स्वीकृत की गयी है? कितनी राशि वितरित की गयी है? कितनी शेष है? क्या बेमौसम बारिश से जनहानि या पशुहानि भी हुई है? यदि हां तो उस पर क्या कार्यवाही की गई है? का मामला मानसून सत्र के पहले दिन उठाया। जवाब में राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने बताया कि प्रश्नाधीन अवधि में प्रदेश में ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों की क्षतिपूर्ति हेतु 44 करोड़ 84 लाख 92 हजार 1 सौ 64 रूपये स्वीकृत की गई है। 21 करोड़ 35 लाख 62 हजार 6 सौ 36 रूपये वितरित की गई है। 23 करोड़ 49 लाख 29 हजार 5 सौ 28 रूपये शेष है। आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत कर भुगतान करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
पटेल ने मंत्री से पूछा कि आर.बी.सी. 6/4 के तहत कितना – कितना मुआवजा देने का नियम है ? मंत्री वर्मा ने बताया कि 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर सिंचित क्षेत्र के लिए रुपये 17000.00 प्रति हेक्टेयर, न्यूनतम रुपये 2000.00 एवं असिंचित क्षेत्र के लिए रुपये 8500.00 प्रति हेक्टेयर, न्यूनतम रुपये 1000.00 अनुदान सहायता देने का प्रावधान है।