बलौदा बाजार हिंसा मामले में पक्ष-विपक्ष हुए आमने-सामने

रायपुर। मानसून सत्र के पहले ही दिन ही बलौदा बाजार हिंसा का मामला कांग्रेस के विधायकों ने उठाते हुए काम रोको प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने हो गए। सत्ता पक्ष ने न्यायिक आयोग की जांच का हवाला देकर चर्चा न करने की रखी मांग।
सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि स्थगन स्वीकार करने योग्य नही है, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने व्यवस्था दी कि अभी मै विषय की ग्राह्यता पर सदस्यों के विचार सुन रहा हूं इसलिए चंद्राकर की आपत्ति खारिज की जाती है। सत्ता पक्ष के विधायको ने स्थगन के विषय को न्याय प्राधिकरण के विचार अधीन बता चर्चा न करने की मांग पर अड़ा रहा। इस पर धरमलाल कौशिक और सत्ता पक्ष के दूसरे सदस्यों ने इस पर आपत्ति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *