दोपहर में हुई गरज चमक के साथ हुई खंड वर्षा, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

रायपुर। मंगलवार दोपहर राजधानी में गरज चमक के साथ खंड वर्षा के रुप में जमकर हुई जिससे लोगों को थोड़ी बहुत उमस भरी गर्मी से राहत मिली। खंड वर्षा जयस्तंभ चौक, पंडरी, राजातालाब, मोतीबाग चौक के अलावा अन्य इलाकों में हुई। यह खंड वर्षा स्थानीय प्रभाव से निचले स्तर पर बने बादलों की वजह से होना मौसम विभाग ने बताया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश के 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर स्थित है तथा यह 1.5 से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका झारखंड से मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *