पुलिस महकमे में फेरबदल की सुगबुगाहट, दूरस्थ इलाकों से होगी कई की वापसी

रायपुर। सूबे के पुलिस महकमे में किसी भी क्षण फेरबदल की संभावना बतायी जा रही है। इसलिए कि सरकार बदलने के बाद भी दूरस्थ इलाकों में लंबे समय से सेवाएं दे रहे पुलिस अफसरों की अब प्रमुख व संवेदनशील पदों पर वापसी की गुंजाइश बन रही है। किसी भी क्षण आदेश निकलने की चर्चा तेज हैं।
छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग का बहुप्रतीक्षित फेरबदल एक बार फिर चर्चा में है। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ इलाकों में भेजे गए राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अब प्रमुख और संवेदनशील पदों पर वापसी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों का कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से करीबी रिश्ता था, जिसके कारण उन्हें पहले हाशिए पर धकेल दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, इस फेरबदल में करीब 30 एसपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि इस सूची को पहले अंतिम रूप दे दिया गया था, जिसमें कई अधिकारियों को संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों में तैनात करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, टीआई (थाना प्रभारी) रैंक के अधिकारियों के नए पदस्थापना आदेश भी इस सूची का हिस्सा होंगे। पिछली बार दिसंबर 2024 में 12 और 27 तारीख को जारी हुए टीआई के तबादला आदेशों ने काफी विवाद खड़ा किया था। इन आदेशों से विभागीय असंतोष इतना बढ़ गया था कि कई वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी ऐसे ही विवाद सामने न आए इसलिए सूची को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है। सूची किसी कारणवश अटक गई या संशोधन हो गया तो इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *