जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत डोगरीघाट पारा निवासी युवक निर्मलेश पानीग्राही पिछले चार दिनों से लापता था। परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराया था। बुधवार देर शाम को युवक का शव चित्रकूट जल प्रपात के आगे तिरथा से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस के साथ नगर सेना की बाढ़ बचाव टीम मौके पर पहुंचकर 100 मीटर पथरीले रास्ते को पार करने के बाद शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मृतक युवक निर्मलेश पानीग्राही के हाथ में पहने कड़े से उसकी पहचान परिजनों के द्वार की गई। आज गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक निर्मलेश की मोटर साइकिल भानपुरी थाना क्षेत्र के काकड़ी घाट के पास स्थित मंदिर से बरामद की गई। पुलिस के साथ ही परिजनों के द्वारा लापता निर्मलेश की खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को एडिशनल एसपी महेश्वर नाग, एसडीओपी भानपुरी द्वारा चित्रकूट जल प्रपात के आगे तिरथा के पास एक शव देखा गया। शव को बाहर निकालने के लिए नगर सेना के प्रभारी संतोष मार्बल के बाढ़ बचाव टीम को मौके पर भेजा गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सकरी सीढ़ी, झाड़ी और पथरीली रास्तों के बीच में मोटर बोट को उतारकर शव को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक युवक निर्मलेश पानीग्राही के हाथ में पहने कड़े से उसकी पहचान परिजनों के द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृटया पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
लापता युवक का शव चार दिन बाद चित्रकूट जल प्रपात के आगे तिरथा से हुआ बरामद
Leave a comment
Leave a comment