जेल के बाहर आदतन अपराधी पर फायरिंग,आरोपी फरार

00 पुलिस जांच में जुटी
रायपुर। केन्द्रीय जेल के बाहर आदतन अपराधी साहिल खान पर फायरिंग सोमवार दोपहर फायरिंग हो गई। घायल आदतन अपराधी को तत्काल मेकाहारा में दाखिल कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। अचानक हुई इस घटना से जेल परिसर में खलबली मच गई। पुलिस को यह जानकारी भी मीडिया के माध्यम से मिली तब एडशिनल एसपी लखन पटेल मौके पर बल के साथ पहुंचे। घटना के बाद जेल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं आरोपियों की तलाश शुरु हो गई है। मामला वैसे तो पुराने गैंगवार का लग रहा है।
इस फायरिंग में जेल प्रहरियों और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।पुलिस ने जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इनमें से कुछ को हाल में प्रदेश के अन्य जेलों में शिफ्ट किया गया था। दोपहर बाद तक फायरिंग करने वाले कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।
उधर घायल अपराधी साहिल खान की मां ने बताया कि करीब 5-6 माह बाद वे सभी परिजन जेल में बंद अपने छोटे बेटे से मुलाकात करने आए थे। उनके साथ साहिल की पत्नी और बहनें साथ थीं। मुलाकात कर जैसे ही बाहर निकले जेल गेट के सामने से तीन युवक आए और साहिल पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें साहिल के गले में गोली जा लगी। इससे घायल साहिल पहले जेल गेट के भीतर गला पकड़ते हुए भागा। अंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराये जाने के बाद साहिल की हालत ठीक है। पुलिस ने अभी कुछ विस्तृत जानकारी नहीं दी है.साहिल यदि आरोपियों को पहचानता भी होगा तो पुलिस को बताया होगा लेकिन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि आरोपियों ने गोली क्यों चलायी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *