श्री श्याम सत्संग महिला मंडल ने जगन्नाथ मंदिर में मनाया आंवला नवमी
रायपुर। श्री श्याम सत्संग महिला मंडल ने दीपावली मिलन कार्यक्रम के तहत गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आंवला नवमी का पर्व मनाया। इस दौरान महिलाओं ने गेम भी खेले जिसमें प्रथम पुरस्कार बॉबी जैन की टीम व द्वितीय पुरस्कार ममता बंसल की टीम को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा के साथ राज अग्रवाल, योगी अग्रवाल, रेखा बजाज, श्रद्धा बजाज, ज्योति अग्रवाल, खुशबू केडिया, रश्मि अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, निधि सरावगी सहित श्री श्याम सत्संग महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ज्योति अग्रवाल ने बताया कि आंवला नवमी कार्यक्रम में मंडल की 200 से अधिक बहने शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और प्रसादी ग्रहण किया। इसके बाद सभी महिलाओं ने जगन्नाथ मंदिर के हाल में भजन कीर्तन किया, इसके बाद बैलून उछाने का गेम भी खेला गया जिसमें प्रथम स्थान बॉबी जैन की टीम व द्वितीय में ममता बंसल की टीम विजयी हुई।
ज्योति अग्रवाल ने बताया कि 12 नवंबर को बाबा श्री श्याम जी का निशान यात्रा शाम को निकलेगी जिसमें जयपुर के कलाकारों द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति की जाएगी। 13 नवंबर को मंदिर में बाबा श्री श्याम जी का दिव्य श्याम पाठ किया जाएगा इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।