शहीद आकाश राव का इस तरह असमय जाना अत्यंत दुखद – आकाश

रायपुर। आज सुबह सुकमा में हुए बेहद ही दर्दनाक नक्सली हमले में शहीद हुए रायपुर और छत्तीसगढ़ के लाल राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुकमा एडिशनल एसपी स्व श्री आकाश राव गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक और युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल गिरिपुंजे परिवार की,बल्कि संपूर्ण रायपुर व छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है।
आकाश शर्मा ने कहा, “शहीद श्री आकाश राव गिरिपुंजे जी एक बेहद साफ दिल,ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे। रायपुर में बचपन से उनके साथ मिलना जुलना रहा बड़े भाई की तरह हमेशा उन्होंने सही मार्ग पर चलने की बात कहते थे, रायपुर में पदस्थापना के दौरान मुझे उनकी प्रशासनिक कार्यशैली को निकट से देखने और समझने का अवसर मिला । उन्होंने हमेशा सेवा, समर्पण और अनुशासन की मिसाल पेश की।” उन्होंने बताया कि वे शहीद आकाश राव जी को व्यक्तिगत रूप से भी जानते थे और उनके परिवार से आत्मीय संबंध रहे हैं। “उनके चाचा बसंत गिरिपुंजे से पारिवारिक जुड़ाव रहा है उनके छोटे भाई आशीष से भी मधुर संबंध है। इस दु:खद क्षण में हम सभी गिरिपुंजे परिवार के साथ हैं।
आकाश शर्मा ने कहा कि “शहीद आकाश राव जी का इस तरह असमय जाना अत्यंत दुखद है। हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शहीद आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प