काशी , महाकाल , अयोध्या की तर्ज पर बनेगा माँ कौशल्या का धाम , मंदिर संपर्क यात्रा पहुँची मुख्यमंत्री के गृहग्राम ,

काशी , महाकाल , अयोध्या की तर्ज पर बनेगा माँ कौशल्या का धाम , मंदिर संपर्क यात्रा पहुँची मुख्यमंत्री के गृहग्राम
छत्तीसगढ़ : – माँ कौशल्या धाम मंदिर निर्माण संपर्क यात्रा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृहग्राम पहुँची । मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया से दिन दिवसीय संर्पक यात्रा का आगाज हुआ जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए और कहा कौशल्या धाम का श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम का निर्माण पूरे प्रदेश वासियो और छत्तीसगढ़ महतारी के लिए गौरव की बात है .

गुरुदेव राम बालक दास बगीचा आगमन पर मुख्यमंत्री सह जोड़ा पूजा अर्चना कर हिन्दू रीति रिजावो के अनुसार गुरुदेव का अभिनंदन किया . गुरूदेव इस अवसर पर बताते है कि जिस तरह काशी विश्वनाथ में खूबसूरत कॉरिडोर , महाकाल लोक महाकाल की नगरी उज्जैन में और भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में बाल राम लला की मूर्ति के साथ भव्य मंदिर का निर्माण अनवरत चालू है उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ आदिवासी अंचल इस राज्य में माता कौशल्या का धाम निर्माण होने जा रहा है . प्रदेश में मुखिया का ध्यानाकर्षण के बाद जरूरी हो जाता है कि इस भव्य अद्भुत और ऐतिहासिक धाम की जानकारी देश के प्रधानमंत्री के संज्ञान में भी लाया जाना चाहिए ताकि माता कौशल्या का धाम सिर्फ छत्तीसगढ़ नही पूरे देश मे ख्याति लब्ध हो और छत्तीसगढ़ से माता कौशल्या का वात्सल्य पूरे देश वासियो को मिले .
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कौशल्या धाम निर्माण को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई और कहा यह हमारे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्माण में अपने सहयोग सहित इस धार्मिक मुहिम में प्रदेश की जनता का भी आह्वाहन किया .