अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के होली मिलन संपन्न

रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति छ ग के होली मिलन करसन टावर्स क्लब हाउस रायपुर में संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा विप्र एकीकरण हेतु समय अनुसार कार्यक्रम किया जाता है उसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों के द्वारा सौहार्द पूर्ण वातावरण में सुखी होली केवल गुलाल एवं फूलों से खेली गई। उपस्थित सदस्यों ने ढोल नगाड़ा बजाते हुए फाग गीत गाए।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती श्वेता मिश्रा थी । उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती निवेदिता मिश्रा श्रीमती उमा तिवारी,डॉक्टर एस के शर्मा, श्रीमती सविता वीरेंद्र शर्मा, श्रीमती लता पांडेय, श्रीमती भारती अवतार शर्मा, श्रीमती मधु मिश्रा, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती पूजा जोशी, अमित मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अवधेश धर दीवान, प्रतीक तिवारी, अविनाश मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, लोचन मिश्रा, आनंद पांडेय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन श्रीमती श्वेता मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन प्रतीक तिवारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *