आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत

रायपुर। राजधानी से लगे सिलियारी क्षेत्र के गोढ़ी गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। उस वक्त वह युवती खेत में काम कर रही थी। मृतका की पहचान कामिनी साहू (22) के रूप में हुई। जबकि 6 अन्य महिलाएं घायल हो गईं। ये सभी भी उसके साथ काम कर रहीं थीं। घायल महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।