रायपुर। पटवारी और आपदा प्रबंधन विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर, लिपिक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से रायगढ़ के नूतन दास महंत ने 12 लाख 48 हजार की धोखाधड़ी करते हुए फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फरार हो गया। तीनों युवकों की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस महंत के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू राजेंद्र नगर निवासी तोरण साहू ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रायगढ़ निवासी नूतन दास महंत से उसकी पहचान सालभर पहले उसके बड़े भाई कीर्ति साहू के माध्यम से हुआ था। नूतन दास महंत ने कलेक्टर आफिस रायपुर पहचान होने का झांसा देकर विभाग में पटवारी और अन्य पदों पर नौकरी लगाने की बात कही। इसके लिए उसने एक व्यक्तिन को नौकरी के लिये 4,00000 रूपए की मांग की। तब तोरण अपने दोस्त अरूण कुमार और संजय कुमार कर्ष के साथ चर्चा कर आरोपी के बहकावे में आकर 13 जून 2023 को कलेक्टर आफिस गए। जहां नूतन दास ने उसे वहीं स्थित गार्डन मिलने बुलाया था और नौकरी की बात हो गई है कहकर एडवांस पैसों की मांग करने लगा। जिस पर तोरण और उसके दोस्तों ने फोन पे के माध्यम से 50,000 रु ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद नूतन ने फाइल आगे बढ़ाने और अधिकारियों को हिस्सा देने की बात कहने पर तोरण ने बैंक आफ बडौदा का 1,00000 रुपये का चेक नूतन दास महंत को दे दिया। नूतन दास महंत ने बोला कि दो चार दिनों में तुमको नौकरी का आदेश मिल जायेगा। नूतन दास महंत के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आबदा प्रबंधन विभाग अटल नगर रायपुर जिसमें प्रेषक आवक जावक शाखा राजस्व एवं आबदा प्रबंधक विभाग का उसके नाम से जारी फर्जी आदेश दिया और उसने अगल-अगल किस्तों में 80,000, 20,000 रूपये फोन पे के माध्यम से नूतन दास महंत ने लिए। इस तरह उसने कुल 12 लाख 48 हजार रूपए को धोखे से अपने खाता में ट्रांसफार कराकर धोखाधड़ी की। नौकरी न लगने पर नूतन दास से पैसा वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा और पैसा देने से मुकर गया। तोरण और उसके साथी ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी नूतन दास महंत के खिलाफ 420, 467, 468, 469 और 471 का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से 12 लाख 48 हजार की धोखाधड़ी
Leave a comment
Leave a comment