पहली बार ब्राम्हण समाज ने दक्षिण से टिकट के लिए बनाया दबाव

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट उप चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है। इस बीच राजधानी में सियासी पारा उस वक्त गरमा गया जब ब्राम्हण समाज के सभी घटक के सदस्य एक साथ लामबंद होकर भाजपा व कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं और समाज के किसी सदस्य को ही प्रत्याशी बनाये जाने की मांग रख दी। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर संगठन महामंत्री पवन साय व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव से उन्होने मुलाकात की। राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में टीएस सिंहदेव,धनेन्द्र साहू व राजेन्द्र तिवारी के समक्ष उन्होने अपनी बात रखी।
नेताओं ने भी राजनीतिक अंदाज में आश्वासन देने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा। हंसी ठिठोली के बीच उन्होने संभावित के लिए नाम भी पूछ लिया। लेकिन ब्राम्हण तो ब्राम्हण हैं भले इनकी बातों में कहां आने वाले,उन्होने भी सधे अंदाज में कहा कि मतदाताओं की संख्या समाज की सर्वाधिक हैं, समाज से प्रत्याशी उतारें जीताने का जिम्मा भी समाज लेगा,चाहे किसी को भी टिकट दें पर हो ब्राम्हण। मजाकिया अंदाज में जब नेताओं ने कहा कि चलिए कांग्रेस-भाजपा दोनों ब्राम्हण प्रत्याशी देते हैं। तो मौजूद लोगों ने कहा पहले देकर तो देखें,निर्णय जनता करेगी लेकिन समाज की एकजुटता व भाईचारा में कहीं पर भी भेद नहीं दिखेगा,वे खुले मन से चुनाव लड़ेंगे और तब जो भी जीतेगा व ब्राम्हण समाज का ही प्रतिनिधि होगा। बता दें ब्राम्हण समाज से कांगे्रस व भाजपा से टिकट के दावेदारों की लंबी सूची है और कुछ तो प्रतिनिधिमंडल के समूह में साथ बैठे भी थे। किसी ने व्यक्तिगत मांग नहीं की, वे समाज के साथ हैं।