राशन दुकान के खिलाफ खाद्य विभाग ने एफआईआर कराई,पकड़ी गई गड़बड़ी

रायपुर। सूबे में हुए राशन घोटाले की पोल धीरे-धीरे खुलने लगी है। तब जब जांच-पड़ताल में कसावट आई है। यह पहला मामला है जब राजधानी रायपुर के एक राशन दुकान के खिलाफ खाद्य विभाग ने ही एफआईआर कराई है। दुकान संचालक दोनों आरोपित फिलहाल फरार है। 2022 से 24 तक के बीच आबंटित, वितरित और स्टॉक चेक करने पर मामला पकड़ में आया है। दरअसल जिला खाद्य विभाग ने राजधानी के राजातालाब राशन दुकान में गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें 1750 क्विंटल से अधिक चावल,शक्कर व नमक की हेराफेरी पकड़ी गई है।
इस संबंध में खाद्य निरीक्षक वीणा किरण साहू ने कल शाम सिविल लाइंस थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 और बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत दुकान संचालक दो लोगों पर अपराध दर्ज कराया है। यह गड़बड़ी नवंबर 22 से अक्टूबर 24 को दरम्यान दो वर्ष से की जा रही थी। राशन की यह हेराफेरी पिछले शासन काल में उजागर हुए राशन घोटाले से जुड़ा बताया गया है।
पुलिस के अनुसार वीणा किरण साहू ने 20-11-22 से 10-10-24 के दौरान अलग अलग दिनों में राजातालाब राशन दुकान का निरीक्षण किया था। इसमें दुकान को आबंटित, वितरित और स्टॉक चेक किया। इस दौरान दुकान में स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड, सस्ते राशन के पात्र हितग्राहियों की सूची, रजिस्टर और सूचना बोर्ड भी नहीं थे। स्टॉक चेक पर उक्त दुकान को आबंटित राशन में से 1728.76 क्विंटल चावल कम मिला। वहीं 8.30 क्विंटल शक्कर और 13.26 क्विंटल नमक स्टॉक में था ही नहीं। पूरे मामले की जांच, नोटिस का जवाब का अवसर देते हुए जिला खाद्य विभाग ने दुकान संचालक राकेश मिश्रा, फरजान खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *