भूपेश बघेल समेत अफसरों के यहां सीबीआई की रेड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी के बाद अब सीबीआई की रेड पड़ी है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टा, कोयला घोटाले के मामलों उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की कार्रवाई भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी चल रही है। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। इसके अलावा कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के घर भी छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, आईपीएस अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, आईपीएस आरिफ शेख, पूर्व रायपुर आईजी और सीनियर आईपीएस आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई की टीम की दबिश हुई है। विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल आज अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्िटंग कमेटी” की बैठक में शामिल होने के लिए जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) की टीम उनके भिलाई व रायपुर निवास में दबिश दे दी।इस कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
इनके यहां भी पहुंची हैं सीबीआई की टीम
पुलिस अधिकारी प्रशांत अग्रवाल, संजय ध्रुव, टीआई गिरीश तिवारी, बघेल के पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर, सौम्या चौरसिया, केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *