2027 में होने वाले जनगणना कार्य के लिए अपर मुख्य सचिव पिंगुआ बनाए गए नोडल अधिकारी

रायपुर। जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार ने अधिसूचना संख्या क.आ. 2681 (अ) 16 जून 2025 के तहत घोषणा की है कि भारत की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी। उक्त अधिसूचना भारत सरकार के राजपत्र में 16. जून 2025 को प्रकाशित की गयी है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा, राज्य क्षेत्र में जनगणना गतिविधियों के समन्वय के लिए श्री मनोज कुमार पिंगुआ, अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, गृह एवं जेल विभाग (मो.नं.-98181 46936) (Email-pinguamk@ias.nic.in) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव अंशिका ऋषि पाण्डेय के हस्ताक्षर से जारी हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *