नेशनल पार्क के जंगल में तीसरे दिन जारी मुठभेड़ में 2 और नक्सली ढेर

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार आज शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है । नक्सल विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षाबलों ने 45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर को ढेर करने के बाद आज 2 और नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, वहीं इनके शव के साथ ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। अब तक इस अभियान में दो शीर्ष नक्सली कैडर गौतम उर्फ सुधाकर एवं भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु सहित कुल चार नक्सली मारे जा चुके हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने 2 और नक्सलियों सहित अब तक कुल 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है ।
गौरतलब है कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में 5 जून 2025 को 1 करोड़ के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर एवं 6 जून 2025 को 45 लाख के इनामी भास्कर को मार गिराया । मौके से शव के साथ एके-47 राइफल सहित अन्य विस्फोटक, हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए थे। इसके अलावा 7 जून 2025 को दो अन्य नक्सली भी इस कार्रवाई में ढेर किए गए हैं। जिनकी शिनाख्तगी नही हुई है, इस अभियान में दो शीर्ष नक्सली कैडर सहित कुल चार नक्सली मारे जा चुके हैं। इन कामयाबियों से सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा है, वहीं नक्सल संगठनों को गहरा झटका लगा है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि अभी भी 8 शीर्ष नक्सली बस्तर के जंगल में छिपे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
जवानों ने पिछले एक पखवाड़े में अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सली संगठन के शीर्ष कैडर के कुख्यात नक्सली सरगना नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू और फिर इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आइटीआर) के जंगल में क्रांतिकारी राजनीतिक स्कूल (रिपोस) के प्रभारी सुधाकर को मार गिराया है। साथ ही तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य और मंचेरियल कोमाराम भीम (एमकेबी) सचिव भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु को भी मार गिराया है।