रायपुर। तेलीबांधा पुलिस और साइबर सेल की टीम सोमवार की देर रात बेबीलोन कैपिटल के रूम नंबर 115 में दबिश दिया जहां जुआ खेल रहे निखिल सिंघानिया सहित 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया और दांव पर लगे 2 लाख नगदी समेत ताशपत्ती जब्त किए गए। पुलिस ने केवल एक नाम का ही उल्लेख किया है शेष नौ जुआरियों के बारे में जानकारी फिलहाल अभी तक नहीं दी है।
आम तौर पर जुआरियों के पकड़े जाने पर पुलिस सभी के नाम ही नहीं उनकी फोटो, वीडियो तक जारी करती है लेकिन इस मामले में नामों का खुलासा नहीं किया है। इससे पुलिस पर दबाव को आसानी से समझा जा सकता है। यह भी उल्लेखनीय है कि एफआईआर में भी एक नाम निखिल सिंघानिया का लिखते हुए शेष 9 अन्य लिख दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी जुआरी शहर के बड़े सराफा कारोबारियों और फाइनेंसरों के पुत्र-परिजन बताए गए हैं। समझा जा रहा है कि इसी वजह से पुलिस अन्य नामों का खुलासा नहीं कर रही।
बेबीलोन कैपिटल से 10 जुआरी गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment