00 जम्मू में 3 और हरियाणा में 1 चरण में होगा मतदान, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव का ऐलान कियाा है। वहीं, हरियाणा में एक चरण में मतदान का ऐलान किया है। वहीं, 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
देश के ‘ताज’ यानी जम्मू कश्मीर में चुनावी बिगुल बज गया है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां चुनाव कराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा 30 सितंबर को समाप्त हो रही है। पिछले दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था।
1 अक्टूबर को होगा मतदान
भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। सूबे की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। भारतीय चुनाव आयोग ने बताया है कि हरियाणा का पूरा विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होने की संभावना है। यह मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच होने जा रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी भी यहां सबका गणित बिगाड़ती हुए नजर आएगी।
4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 4 अक्टूबर को किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का एलान
Leave a comment
Leave a comment