छग के 6 लाख अनियमित कर्मचारियों को कब मिलेगा न्याय -डॉ. संदीप

रायपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने छत्तीसगढ़ कि भाजपा सरकार पर बेरोजगारी पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जो बेरोजगारी की विकराल समस्या से जूझ रही है उसे रोजगार कब मिलेगा। इससे पहले की कांग्रेस की सरकार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गयी थी, जनता ने फिर भाजपा पर भरोसा कर भारी मतों से चुना लेकिन राज्य की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी,किसी से पूँछ लो किसी को नहीं मालूम की सरकार कौन चला रहा है, सब भगवान भरोसे चल रहा है। राज्य में अभी तक 2 मंत्री का पद तक नहीं भर पाए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि किसी भी राज्य या देश में समृद्धि और सुख का मूल परिचायक रोजगार से होता है। पिछली सरकार में बेरोजगारी के आंकड़ों में खेल किया, आज प्रदेश में 1692824 बेरोजगार हैं, लगभग 17 लाख बेरोजगार हैं। 63000 शिक्षा विभाग में पद खाली है, 5500 स्कूल में 1 शिक्षक नहीं हैं,वहीं रायपुर में ही 27 स्कूल हैं जहाँ 1 ही शिक्षक हैं और 610 स्कूल हैं जहाँ शिक्षक ही नहीं हैं। छत्तीसगढ़ में 11 साल से शिक्षकों की वरिष्ठता की सूची नहीं निकाल पाए हैं। 8 वीं तक तो बच्चों को ग्रेस से पास करा दिया जाता है और 9वीं के बाद 90 प्रतिशत रिजल्ट लाने का प्राचार्यों पर दबाव रहता है, शिक्षा को राज्य में शिक्षा को मज़ाक बना कर रख दिया है। 10 मेडिकल कॉलेज में 642 असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट खाली हैं, 6 लाख अनियमित कर्मचारी हैं,उनका ईपीएफ तक नहीं काटा जा रहा है,इनके लिए सरकार के पास कोई प्रावधान नहीं है कि इनको नियमित कैसे किया जायेगा। लगभग हर सरकारी विभाग में पद रिक्त हैं। नगर सैनिक से अन्याय हो रहा है, बीएड, डीएड के लगभग 3000 लोग अभी भी प्रोटेस्ट कर रहें हैं नौकरी लगने के बाद उन्हें अनफिट कहा जा रहा है,पहले नौकरी दी, उन्हें अपग्रेड का मौका क्यों नहीं दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *