कार सवार युवक ने 112 को तबीयत खराब होने की दी सूचना, मदद पहुंचने से पहले हुई मौत

जगदलपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अपनी कार से रायपुर से जगदलपुर ओर आ रहे एक युवक की अचानक तबियत खराब हो गई, के भानपुरी अस्पताल के पास उसने अपनी कार रोकर इसकी सूचना डॉयल 108 तथा 112 दी , लेकिन उस युवक तक मदद पहुंच पाती उससे पहले ही उसकी कार के अंदर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जगदलपुर के तेतर कुटी निवासी हिमांशु झा उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 5:30 बजे हिमांशु झा अपनी कार से रायपुर से जगदलपुर ओर आ रहे थे। इसी औरान अचानक युवक हिमांशु झा की तबीयत खराब होने से उसने अपनी कार सिविल अस्पताल भानपुरी के पास रोककर उसने 108 और 112 को फोन लगाकर अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी दी, लेकिन 108 तथा 112 की मदद युवक तक पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक युवक हिमांशु झा के अपनी तिबयत खराब होने की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 वाहन कर्मचरियों ने कार का कांच फोड़ कर युवक को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भानपुरी ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।भानपुरी पुलिस ने कार्यवाही उपरांत मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *