कोंडासांवली घाट में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पलटी, 2 की मौत, 10 गंभीर

दंतेवाड़ा। अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में शनिवार दोपहर को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप के पलट जाने से इस हादसे में 2 लोगों मासा मड़कम उम्र 12 वर्ष और सोढ़ी कोयदो उम्र 20 वर्ष निवासी गोंडेरास की मौत हो गई है, जबकि घायलों में मड़कम लख्खे उम्र 21 वर्ष, मड़कम देवा उम्र 30 वर्ष, माड़वी मासे उम्र 50 वर्ष, हड़मा माड़वी उम्र 52 वर्ष, सोढ़ी देवा उम्र 16 वर्ष, सहित 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में 24 लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद सर्चिंग पर निकले 231 बटालियन के कैंप के जवानों ने घायलों को बाहर निकालकर सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने मौके पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया, सीआरपीएफ जवानों की सहायता तत्काल मिलने से दुर्घटना में घायल कई ग्रामीणों की जान बचानें में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में 24 लोग पिकअप वाहन से ताड़मेटला से गोंडेरास अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर सीआरपरएफ 231 बटालियन के जवान और अफसर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को बाहर निकालकर, सीआरपीएफ के डॉक्टर्स ने घायलों का किया इलाज किया। इस दौरान मासा मड़कम उम्र 12 वर्ष के बच्चे को सीपीआर देकर जान बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चे की जान बचा नहीं सके। वहीं 20 साल की युवती सोढ़ी कोयदो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ जंगल में तो कुछ सड़क पर खून से सने पड़े थे। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने कुछ गंभीर रूप से घायलों को सीपीआर देकर जीवनदान दिया है। इसके साथ ही पिकअप सवार बाकी 10 लोगों को मामूली चोटें आई है, सभी घायलों का सीआरपीएफ के डॉक्टर्स ने मौके पर प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद अरनपुर से एंबुलेंस बुलवाकर सभी को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *