कोण्डागांव। थाना कोण्डागांव में प्रार्थी प्रकाश नारायण सिंह उपस्थित होकर 7 अक्टूबर को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके फेस बुक एकाउण्ट प्रकाश सिंग में अक्षय कुमार आईपीएस के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था, जिसे उसकेे द्वारा एक्सेप्ट किया गया था। अक्षय कुमार आईपीएस के फेसबुक एकाउण्ट से 3 अक्टूबर को मैसेज आया कि उसका दोस्त आशीष कुमार जो सीआरपीएफ 188 बटालियन कोण्डागांव में पदस्थ है, उनका स्थानांतरण जम्मू कश्मीर हो जाने से पुराने घर के सामान को बेचना चाहता है।
आप अपना मोबाईल नंबर दो तुम्हे आशीष कुमार का नंबर दे रहा हूं तुम उसे बात कर लेना, जिसके बाद उसके द्वारा एक मोबाईल नम्बर मैसेज किया उसके नंबर को प्रार्थी द्वारा व्हाटसअप में चेक करने पर उसमें पुलिस का वर्दी पहना हुआ और नाम आशीष कुमार सीआरपीएफ लिखा हुआ था। चूकि फर्जी फेसबुक आईडी पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के नाम से बनाया गया था तथा फोटो भी पुलिस अधीक्षक का अपलोड किया गया था। प्रार्थी से अपने समान खरीदने के बदले में पैसा जमा करवाया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 291/2024 धारा 318-4 बीएनएस, 66-बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध के विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान फर्जी फेसबुक आईडी के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल कोण्डागांव की संयुक्त टीम गठित कर नुंह हरियाणा के लिये रवाना किया गया, आरोपी के संभावित ग्राम नागला देवला जाकर पूछताछ करने पर संदेही आरोपी के द्वारा अपना लोकेशन लगातार बदली किया जा रहा था। आस-पास रेकी कर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया था रेड कार्यवाही में 2 आरोपियों अरमान खान पिता साहिद खान उम्र 20 वर्ष एवं मोहम्मद सादिक पिता वाहिद उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी देवला नगली पुलिस चौकी जयसिंहपुर थाना नुंह जिला नुंह हरियाण को पकड़कर पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से जिस मोबाईल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव का फर्जी फेसबुक आईडी बनाया गया था जप्त किया गया।
एसपी कोंड़ागांव के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसा मांग करने वाले 2 आरोपित गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment