दशरथ राव राने का निधन

रायपुर। महावीर नगर रायपुर निवासी श्री दशरथ राव राने का 12 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 13 दिसंबर को न्यू राजेंद्र नगर शमशान घाट रायपुर में प्रात: 11 बजे किया जायेगा। वे श्रीमती काशीदेवी दशरथ राने के पति व भरत, योगेश, उमेश राने के पिता थे।
संपर्क नंबर – 09977266943, 09039620440


