YoungMinds_IGKV पत्रिका का कुलपति ने किया विमोचन

00 कुलपति ने कहा कि हर कृषि महाविद्यालय में YoungMinds_IGKV जैसे क्लब स्थापित हो
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के छात्र-प्रेरित मंच Young Minds द्वारा तैयार की गई अर्धवार्षिक रिपोर्ट का भव्य विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षण एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा मंच से जुड़े छात्रगण उपस्थित थे। यह पत्रिका Young Minds_IGKV बीते छह महीनों की गतिविधियों, विचार-विमर्श सत्रों और सामाजिक एवं बौद्धिक पहलों का विस्तृत दस्तावेज़ है।
Young Minds_IGKV कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों का सामूहिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक, सांस्कृतिक, तकनीकी एवं आर्थिक विषयों पर संवाद करने, अपनी सोच विकसित करने और नेतृत्व के गुणों को निखारने का अवसर प्रदान करना है। यह मंच युवाओं में देश-समाज के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करता है। मंच पर आयोजित सत्रों में छात्रों को न केवल वर्तमान चुनौतियों को समझने का अवसर मिलता है, बल्कि वे समाधान के लिए सक्रिय रूप से विचार-विमर्श भी करते हैं।
पत्रिका में उल्लेखित मुख्य विषयों में शामिल हैं— ऑपरेशन सिंदूर, जो पहलगाम हमले के बाद भारत के प्रभावशाली और निर्णायक प्रत्युत्तर पर केंद्रित था। इस सत्र में छात्रों ने आतंकवाद, सुरक्षा एवं राष्ट्रवाद के मुद्दों पर गहराई से विचार किया। महाकुंभ 2025 के सन्दर्भ में आयोजित चर्चा में भारत की सांस्कृतिक विरासत और उसकी राष्ट्रीय पहचान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय बजट 2025-26 पर युवा नजरिए से समीक्षा की गई, जिसमें बजट की ग्रामीण, कृषि, शिक्षा और युवाओं से जुड़ी नीतियों की विस्तृत समझ दी गई।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव पर आयोजित सत्र में तकनीक के समाज, कृषि और शिक्षा क्षेत्र पर संभावित सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभावों का विश्लेषण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के विषय पर जलवायु परिवर्तन के खतरे और स्थायी विकास के लिए आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, व्यक्तित्व विकास के तहत आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल, संवाद क्षमता तथा समय प्रबंधन पर कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं, जिनसे छात्रों को न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक स्तर पर भी सशक्त बनने का मार्ग मिला।
पत्रिका के विमोचन के दौरान कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने मंच की सराहना करते हुए कहा कि Young Minds_IGKV केवल एक छात्र मंच नहीं है, बल्कि यह इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के छात्रों की सामाजिक चेतना, बौद्धिक समझ और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के युवा न केवल पुस्तकीय ज्ञान हासिल कर रहे हैं, बल्कि वे समाज और राष्ट्र के लिए संवेदनशील, जागरूक और जिम्मेदार भी बन रहे हैं। कुलपति ने इस पहल को विश्वविद्यालय की शिक्षा नीति के लिए एक प्रेरणा बताया और छात्रों द्वारा स्वयं पत्रिका तैयार करने की प्रतिबद्धता को विशेष रूप से सराहा। कुलपति जी ने छात्रों से आह्वान किया कि सभी कृषि महाविद्यालयों में Young Minds_IGKV जैसे मंच बनने चाहिए जिससे विद्यार्थियों में बौद्धिक चेतना एवं सहभागिता उत्पन्न होगा।
मंच के संचालन एवं सतत विकास में डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय शर्मा का मार्गदर्शन अत्यंत प्रभावशाली रहा है। डॉ. शर्मा ने छात्रों को हर कदम पर प्रोत्साहित किया और उनकी क्षमताओं को निखारने में अहम भूमिका निभाई।
Young Minds_IGKV में विश्वविद्यालय के छात्रों का समर्पण और लगन भी है। टीम के सक्रिय सदस्यों में हर्ष गौर, पूर्णेंद्र कुमार वर्मा, प्रियांश शुक्ला, अनुष्का चौरसिया, अंशुमान पांडा, राहुल पांडा, प्रतीक झा, लविष साव, तनु यादव, स्वस्तिक घोष, राहुल चंद्राकर और गरिमा झा जैसे समर्पित युवा शामिल हैं। इन छात्रों ने न केवल आयोजन और कार्यक्रमों को सफल बनाया बल्कि सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह मंच युवाओं को न केवल वर्तमान की चुनौतियों को समझने, बल्कि भविष्य की बेहतर सोच विकसित करने का अवसर भी प्रदान करता है। युवा दिमाग igkv की यह अर्धवार्षिक पत्रिका न केवल एक दस्तावेज़ है, बल्कि यह I जीकेवी के छात्रों की प्रतिबद्धता, जागरूकता और सामाजिक योगदान का एक प्रयास है। विमोचन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के अधिकारी भी उपस्थित थे एवं संचालन डॉक्टर निखिल तिवारी ने किया।