देवरी के समीप ट्रेलर चालक ने 9 गयों को रौंदा, 8 की मौत

रायपुर। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे के देवरी के समीप ट्रेलर चालक ने 9 गयों को बुरी तरह से रौंद दिया जिससे मौके पर ही आठ गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक को गिरप्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता हैं कि बिहार निवासी विकास सिंह बिलासपुर से रायपुर की ओर तेज गति से ट्रेलर को चलाते हुए आ रहा था कि जैसे ही वह देवरी गांव के समीप पहुंचा उसने एक साथ 9 गयों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गाय का उपचार पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है। ट्रेलर चालक और गायों को रौंद पाता कि इससे पहले ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर वहीं धुनाई करने के बाद धरसींवा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही धरसींवा थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।