आकाश राव गिरीपुंजे के निधन से आज पाटन का पूरा क्षेत्र है शोक संतप्त – बघेल

रायपुर। सुकमा में नक्सलियों द्वारा बिछाए आइईडी की चपेट में आने से कोंटा एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद हो गए। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने का सामर्थ्य दें।इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। श्री गिरीपुंजे जी पाटन के दो साल से अधिक समय तक एसडीओपी रहे। आज पाटन का पूरा क्षेत्र शोक संतप्त है, वे एक अच्छे अधिकारी के रूप के जाने जाते हैं।