तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई महिलाओं को विष्णु भैया से उपहार में मिली लाख की चूडिय़ां

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की तरफ से तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई महिलाओं को अपने विष्णु भैया से उपहार में मिली लाख की चूडिय़ां, यहां आए कारीगर बहनों को उनकी नाप की चूडिय़ां तैयार करके दे रहे हैं।