शहीद पुलिस अफसर का पार्थिव शव पहुंचा रायपुर, कल अंतिम संस्कार

रायपुर। सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में शहीद अफसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे का पार्थिव शरीर रायपुर पहुंच गया है। एयरपोर्ट पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवारजन भी एयरपोर्ट में उपस्थित थे। जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पर पहुंचा उसे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया हैं। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राजकीय सम्मान के साथ शहीद अफसर का अंतिम संस्कार कल 10 जून को सुबह 9 बजे महादेव घाट में किया जाएगा।