न्यायधानी के दो आरक्षकों पर उगाही की गंभीर शिकायत , एसपी ने किया जवाब तलब ,

न्यायधानी के दो आरक्षकों पर उगाही की गंभीर शिकायत , एसपी ने किया जवाब तलब ,

बिलासपुर : – न्यायधानी में आरक्षकों के हौसले इस कदर बुलंद है कि खुलेआम उगाही और वसूली का का धंधा चला रहे है मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आरक्षकों से जवाब तलब से नोटिस जारी किया गया है .

दरअसल पूरा मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाने का है जहाँ पदस्थ दो आरक्षक वीरेंद्र राजपूत और केशव मार्को अवैध उगाही और वसूली के खेल में लिप्त है शिकायत कर्ता शुभम सूर्यवंशी ने अपने शिकायत में बताया कि इन आरक्षकों द्वारा वर्दी की आड़ मे जबरन शिकायतकर्ता की स्कूटी सब्जी मार्किट के गेट से जबरन जप्त कर ली और सिरगिट्टी थाने ले आये थाने में बैठाकर उक्त आरक्षकों द्वारा कहा गया कि अगर स्कूटी वापस चाहिए तो 30 हजार लाकर दो वरना स्कूटी के साथ साथ तुमको भी जेल भेज दूंगा या दारू अन्य प्रकरण में अरझा दूंगा घटना दिनांक से लेकर अब तक स्कूटी सिरगिट्टी थाने में खड़ी है स्कूटी वापस मांगने पर पैसे की मांग इन आरक्षकों द्वारा की जा रही है .

उल्लेखनीय है न तो इन आरक्षकों को शासन का डर है न ही अपने उच्चाधिकारियों का डर है तब तो यह आरक्षक खुलेआम आम नागरिकों से वसूली कर रहे है ऐसे में जरूरी है कि उक्त आरक्षकों पर न्यायोचित कार्रवाही की जाए ताकि इस तरह से उगाही पर लगाम लग सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *