गणेश विसर्जन से दो दिन पूर्वं बंद हो शराब दुकानें – विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल

00 गणेश जी की प्रतिमा कभी मोदी,अन्ना हजारे, पुलिस वाले के विभिन्न स्वरूप में विराजमान करते हैं यह सरासर गलत है
00 नवरात्रि में होने वाले गरबा आयोजन में गैर हिन्दू व्यक्ति का प्रवेश हो निषेध
रायपुर। भगवान श्री गणेश का विसर्जन 18 सितंबर को होने है लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी इसके विसर्जन में देरी होना स्वभाविक है लेकिन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल राज्य शासन व पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि भगवान गणेश का विसर्जन सही समय पर करने का आदेश जारी करें साथ ही विसर्जन से दो दिन पूर्व शराब दुकानों को बंद किया जाए। इसके साथ ही नवरात्रि में होने वाले गरबा के आयोजन में गैर हिन्दू व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया जाए जिसे आयोजन पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में हिंदू मना सकें क्योंकि कुछ समय से देखा जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व गरबा के आयोजन में आकर महिलाओं और युवतियों छेड़छाड़ करते है और आयोजन समिति का इस ओर ध्यान नहीं जाता है। प्रशासन से वे मांग करते हैं कि गरबा नृत्य स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान गणेश की प्रतिमा कभी मोदी स्वरूप में, कभी अन्ना हजारे, पुलिस वाले के विभिन्न स्वरूप में गणेश समितियां विराजमान करते हैं, यह सरासर गलत है। इन समितियों को भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा मूल स्वरूप में बैठना चाहिए तथा विधि विधान से विराजमान करना चाहिए, लोगों कि धर्मिक आस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणेश पंडालों में बॉलीवुड के अश्लील गाने बजते हैं यह भी गलत है, ऐसी समितियां का बजरंग दल विरोध करेगा तथा भक्ति भाव वाला गीत बजाने का सलाह देगा। अगर वे फिर भी नहीं मानते हैं तो इन समितियों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग करेगा।
उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन 18 सितंबर को किया जाना है लेकिन इससे दो दिन पूर्व शराब दुकानों को बंद करने की मांग विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने जिला व पुलिस प्रशासन से किया है ताकि गणेश जी की प्रतिमा का विधि विधान से समय पर विसर्जित किया जा सकें। उन्होंने सनातनियों, हिंदु संगठनों तथा गणेश उत्सव समितियों आग्रह किया कि है कि भगवान गणेश का समय पर विसर्जन करें क्योंकि पिछले कई सालों वे देख रहे है कि विसर्जन की तारीख निकलने के बाद भी विसर्जन किया जाता है यह पूरी तरह से गलत है। हिन्दू धर्म में यह कहावत है कि पितृपक्ष लगने से पहले भगवान श्री गणेश का विसर्जन हो जाना चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला महामंत्री बंटी कतरे ने कहा कि आगामी दिनों नवरात्रि प्रारंभ होने वाले है और इस दौरान कई जगहों पर गरबे का आयोजन होना है और हमेशा की तरह इस बार भी यहां बॉलीवुड के कुछ अश्लील गानों पर लोग गरबा करते हुए नजर आने वाले है। लेकिन इस बार विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ऐसे होने नहीं देगी, ऐसे समितियों को पहले समझाईश दिया जाएगा फिर भी वे नहीं मानते है तो इनके खिलाफ प्रतिबंधनात्मक कार्रवाई करने की मांग पुलिसे करेंगे। उन्होंने लव जिहाद और गैर हिंदू संगठनों को दूर रहने की नसीहत देते हुए आयोजन समितियों से अपील की कि ऐसे सामाजिक तत्व इस वहां आते है तो वे उन्हें आने से मना करें क्योंकि यह लोग हमारी बहु और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते है और इस ओर आयोजन समिति ध्यान नहीं जाता है इसलिए वे यहां सीसीटीवी का पहले से ही इंतजाम करें ताकि ऐसी घटनाएं करने वाले युवको को तत्काल पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें। इसके साथ ही नवरात्रि में होने वाले गरबा के आयोजन में गैर हिन्दू व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध किया जाए जिसे आयोजन पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में हिंदू मना सकें।