जानकी भाग – 1 की टीम मिले विस अध्यक्ष से, फिल्म देखने किया आमंत्रित

रायपुर। एन माही प्रोडक्शन के निर्माता एवं निर्देशक मोहित साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ी और हिन्दी के साथ 7 भाषाओं में बनी जानकी भाग – 1 की टीम ने शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर उन्हें पूरे परिवार के साथ फिल्म को देखने के लिए आमंत्रित किया।
मुलाकात के अभिनेता दिलेश साहू ने विस अध्यक्ष को बताया कि उनके बड़े भाई मोहित साहू के द्वारा जानकी भाग – 1 का निर्माण किया गया है जो छत्तीसगढ़ के साथ पूरे भारत में 13 जून को छत्तीसगढ़ी, हिन्दी के साथ ही 7 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। छत्तीसगढ़ में यह फिल्म हिन्दी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। सिनेमाघरों में छत्तीसगढ़ी व मल्टीप्लेक्स व पीवीआर में हिन्दी में रिलीज होगी। इस अवसर पर जानकी भाग-1 के कलाकार अभिनेता दिलेश साहू, अभिनेत्री अनिकृति चौहान, सहायक अभिनेता जीत शर्मा, म्यूजिक डायरेक्टर तोषांत कुमार वर्मा, मोनिका वर्मा के साथ ही फिल्म के पीआरओ विक्रम साहू उपस्थित थे।