गर्मियों में आमजन को राहत देने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल, विभिन्न स्थानों पर कर रहे प्याऊ का प्रबंध

00 जहां व्यापार करते हैं वह स्थान भी हमारा अपना है और लोग भी हमारे अपने हैं, आनेवाले समय में हम सब इसी प्रकार के और भी कार्य करते रहेंगे: थौरानी
रायपुर। गर्मियों में सबसे अधिक जरुरी होता है पानी, इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स पिछले कई दिनों से लगातार विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का प्रबंध कर रहा है। इसी के अंतर्गत 16 मई को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के नर्मदा पारा, महादेव घाट रोड व्यापारी संघ, सुंदर नगर और जीवन बीमा मार्ग व्यापारी संघ पंडरी ने प्याऊ का उद्घाटन किया। नर्मदा पारा में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व छत्तीसगढ़ कन्फेक्शनरी एसोसियेशन के द्वारा लगाए गए प्याऊ का उद्घाटन कर चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी ने कहा कि हम लगातार विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का प्रबंध कर रहे हैं जिससे इस भीषण गर्मी में स्थानीय व्यापारी साथियों को तो पानी की सुविधा उपलब्ध हो ही रही है इसके साथ ही आने-जाने वाले राहगीरों को भी इससे बहुत राहत मिल रही है।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा व्यापारियों की सहूलियत के लिए कार्य करता है लेकिन हम जहां व्यापार करते हैं वह स्थान भी हमारा अपना है और लोग भी हमारे अपने हैं इसीलिए जब भी हमें अवसर मिलता है तो हमारा प्रयास होता है कि स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीयजन के हित में भी कुछ कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने एसोसिएशनों को बधाई देते हुए कहा कि गर्मी में पानी पिलाना पुण्य का कार्य है, इस प्याऊ से दुकानदारों के साथ ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी और आने जाने-वाले राहगीरों को भी पानी उपलब्ध होगा, इस पावन कार्य के लिए मैं एसोशिएशन के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आनेवाले समय में भी हम सब इसी प्रकार और भी कार्य करते रहेंगे और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहचान को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।
इस दौरान चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी जी के साथ विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य भी मुख्य रुप से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए जिनमें उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, राज कुमार तारवानी, मंत्री आकाश धावना, चेंबर सदस्य राजेश वासवानी, कपिल दोशी, इंदिरा गाँधी व्यापारी संघ अध्यक्ष जसप्रीत सिंग सलूजा, छत्तीसगढ़ कन्फेक्शनरी एसोसियेशन अध्यक्ष अशोक छेतिजा, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल बाफना, सचिव राम चौरसिया एवं सदस्य विनोद जोशी, वैभव सालुंखे, रवि रावतानी, राज अग्रवाल, भालचंद्र सालुंखे, धीरज ताम्रकार, रमेश जैन, विनोद जैन, हरीश थारवानी, विजय कलत्री, विवेक गर्ग, राजेश लालवानी, महेश धनवानी, भरत भामेचा, मधु भाऊ, जीवन बीमा मार्ग व्यापारी संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंग चावला, महासचिव अजित त्रिवेदी एवं सदस्य नितिन भटनागर, अरिहंत, नितेश, निखिल, अजय भटनागर आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *