रायपुर। तेलीबांधा शूट आउट के मुख्य आरोपी गैंगस्टर झारखंड के माफिया सरगना अमन साव (साहू) को विशेष कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया। पुलिस उससे पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड पर लेना चाहती थी और स्पेशल कोर्ट ने 19 अक्तूबर तक गंज पुलिस को रिमांड पर दे दिया। कोर्ट में पेश करने से पहले उसकी मेडिकल जांच की औपचारिकता पूरी की गई।
इससे पहले पुलिस रात करीब 1.30 बजे चाईबासा जेल से लेकर राजधानी पहुंची। गैंगस्टर अमन साव पर झारखंड में तकरीबन सौ मामले चल रहे हैं और पिछले तीन महीने में दो केस रायपुर में रजिस्टर हुए हैं। इनमें बीते अप्रैल में तेलीबांधा स्थित रोड निर्माण ठेका फर्म प्रहलाद राय अग्रवाल (पीआरए) के संचालकों पर असफल हमले का भी मामला है। गैंगस्टर अमन को इन्हीं केस के सिलसिले में गिरफ्तारी तथा पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया है। अमन साव कुछ दिन पहले तक गिरीडीह जेल में था, लेकिन वहां जेलर को धमकियां मिलने के बाद उसे चाईबासा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अमन साव पहला बड़ा माफिया है, जिसे रायपुर पुलिस यहां दर्ज केस में पूछताछ के लिए लेकर आई है।
गैगस्टर अमन साहू 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर
Leave a comment
Leave a comment