कॉलेजों में प्रथम चरण का प्रवेश 26 जून से

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय का ऑनलाइन पोर्टल ओपन है। प्रथम चरण की सूची महाविद्यालयों को 25 जून को प्रदान की जाएगी और मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी होने के साथ प्रवेश शुरू होगी। प्रथम चरण में 8 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा। प्रवेश तीन चरणों में होगी। अधिसूचना के अनुसार द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए महाविद्यालयों को 8 जुलाई को सूची प्रदान की जाएगी। 9 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
14 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा। तृतीय चरण में 14 जुलाई को कॉलेजों को सूची जारी की जाएगी। जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ प्रवेश शुरू होगी जो 25 जुलाई तक जारी रहेगी। 25 जुलाई को रिक्त स्थान सभी वर्गों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसको महाविद्यालय के प्राचार्य नियमानुसार अपने स्तर पर पूर्ण करेंगे। स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर प्रणाली कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश शासन द्वारा जारी प्रवेश मार्गदर्शिका सिद्धांत सत्र 2025-26 के अनुरूप होगा। विश्वविद्यालय के लिखित अनुमति लिए बिना कोई भी महाविद्यालय ऑफलाइन प्रवेश प्रदान नहीं करेंगे।