मुख्य सचिव नेनेशनल गोल्फ चैंपियनशिप प्री-लांच का उदघाटन किया

रायपुर। गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप प्री-लांच का उदघाटन आज मे-फेयर रिसोर्ट के गोल्फ कोर्स नया रायपुर में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि 24 से 26 अक्टूबर तक रायपुर में नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन प्रस्तावित है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, भारतीय गोल्फ संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री आर्यवीर आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप तथा सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।