छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने का मुद्दा बृजमोहन ने सदन में उठाया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में आज जनहित के उस मुद्दे को उठाया जिसकी परेशानी आम आदमी लंबे समय से भुगत रहा है। दरअसल लगातार टे्रनों के रद्द होने से आम आदमी का सफर मुश्किल हो गया है।
अग्रवाल ने सिलसिलेवार बताया कि पिछले तीन सालों में ही कितने ट्रेने रद्द हो चुकी है। सांसद ने ये भी पूछा रेल मंत्री से कि बिलासपुर जोन की कमाई कितनी हैं और कितना हिस्सा कमाई के एवज में छत्तीसगढ को दिया जाता है। आदिवासी इलाके में ट्रेन शुरु करने को मांग भी सदन में रखी। मामले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी माना की विकास व निर्माण कार्यों के चलते ट्रेन रद्द हो रही हैं,जिसकी जानकारी है।ै कहा की छत्तीसगढ में 6922करोड का काम चल रहा है जल्द ही सब तकलीफ दूर हो जायेगी।