रायपुर दक्षिण में दोपहर तीन बजे तक हुआ 39.23 प्रतिशत मतदान
![](https://jansanwadtoday.com/wp-content/uploads/Untitled-36.jpg)
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 39.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान का रफ्तार सुबह काफी अधिक तथा और सुबह 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हो चुका था वहीं दोपहर 1 बजे तक रफ्तार धीमी हो गई और 28.37 फीसदी मतदान हुआ। फिलहाल पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और मतदान अभी जारी है।