कल राज्योत्सव में रहेगी छत्तीसगढ़ी लोक गायक संजय सुरीला की धूम

00 राज्योत्सव में दिखेगी विकास की झलक
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान में आगामी 5 नवम्बर को जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राज्योत्सव का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ किया जाएगा। राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक गायक संजय सुरीला सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा भी शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहॉ विकास की झलक दिखेगी। इसके अलावा अन्य संस्थानों द्वारा भी अपने उत्पादों की बिक्री या प्रदर्शन के लिए स्टॉल लगाये जा रहे है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बेसिक स्कूल मैदान पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया ।इससे पहले जिला पंचायत के सभागार मैं अधिकारियों की बैठक भी ली। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित लगाई जा रही जीवंत विकास प्रदर्शनी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्टॉल राज्योत्सव के गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। लोकसभा संसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगी। जि़ला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारम्भ 5 नवम्बर को शाम 6 बजे होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के कार्यो पर आधारित स्टॉल लगाने के निर्देश दिये जहां जल जीवन मिशन के झलक दिखेगा। जनसंपर्क विभाग की विकास आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी ।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने राज्योत्सव सफल, सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जि़ला अधिकारियों को दायित्व सौपें है। सी ई ओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी होंगे। एडीएम व एसडीएम सहायक नोडल अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई और सजावट आदि की व्यवस्था का दायित्व सौपा है। कलेक्टर ने मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई और सजावट आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद्र अग्रवाल, एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, एस डी एम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर वह मुकेश गोड़,नवा गढ़,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वह एसडीओपी श्री मनोज तिर्की उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *