रायपुर। कुशालपुर रिंग रोड चौक पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा राजस्व अधिकारी के साथ मारपीट करने के साथ ही उसके कार के शीशे भी तोड़ दिए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य व अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने सरकार एवं पुलिस प्रशासन से तत्काल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही आम जनता को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने व अपराधियों को कानून का डर होना बहुत ही आवश्यक है ताकि वे दोबारा अपराध करने से पहले इस बारे में सोचे की कानून नाम की भी कोई चीज है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडे और असामाजिक तत्वों का मनोबल लगातार बढ़ते ही जा रहा है और आज कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य सरकार अपराध को रोकने के साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी नाकाम साबित होते दिख रहा है।
कुशालपुर चौराहे पर राजस्व अधिकारी के साथ मारपीट, ठाकुर ने किया अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
Leave a comment
Leave a comment