महिला और युवतियों के प्रताडऩा पर बनी साइको अगले साल होगी रिलीज

रायपुर। एन. माही फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता मोहित साहू 2025 में सच्ची घटना पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म साइको लेकर आ रहे हैं जो महिलाओं और युवतियों पर हो रहे अत्याचार पर बनी है। इस फिल्म में सोशल मीडिया फेम शशि वर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है जिनकी यह डब्यू फिल्म है।
निर्माता मोहित साहू ने बताया कि हम हमेशा देखते हैं कि पुरुष महिलाओं और युवतियों से छेडख़ानी कर उन्हें प्रताडि़त करते हैं लेकिन उनके द्वारा बनाई जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म साइकों में दर्शक यह देखेंगे कि तरह साइको युवती पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें प्रताडि़त करती है। साइको एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। छत्तीसगढ़ी फिल्म साइको में अधिकांश कलाकार लोकल है जिनमें सोन मछरी के हिमांशु यादव, रायगढ़ राजा और मन झुमें से शशिकांत मानिकपुरी, बरखा रानी गाने से प्रकाश मानिकपुरी शामिल है। इसके अलावा इस फिल्म में यूट्यूब के फेमस फेम रितिका यादव और अमृता साहू भी नजऱ आएगी।