रायपुर। सप्रे स्कूल मैदान में खेले जा रहे छत्तीसगढ़ स्तरीय व्हालीबाल टूर्नामेंट का रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने उद्घाटन किया। उन्होने खिलाडिय़ों से परिचय भी प्राप्त किया। इसका आयोजन रायपुर डिस्ट्रिक एम्योचोर व्हालीबाल एसोसिएशन की ओर से किया गया है। टूर्नामेंट का कल 15 सितंबर को समापन होगा। इस मौके पर श्री दुबे ने कहा कि वे प्राय: इस टूर्नामेंट के हर आयोजन में शामिल होते आए हैं और आयोजकों के साथ भाग लेने वाली टीमों की खिलाडिय़ों के उत्साह को उन्होने देखा है। जब सीमित सुविधाओं के बीच वे एक शानदार खेल प्रतिभा को प्रस्तुत करते हैं। इस मौके पर श्री गजराज पगारिया,मोहम्मद अकरम व अन्य सदस्य उपस्थित थे।