37 नग छोटे-बड़े मवेशियों के साथ 2 गिरफ्तार

कोंड़ागांव। थाना विश्रामपुरी पुलिस को मोबाईल से सूचना मिला कि बीती रात्रि 3 बजे के मध्य मुसरपुट्टा साल्हेटोला कोटलभटटी की तरफ सेे बड़ी संख्या में मवेशी को गौ तस्करो के द्वारा उडिसा राज्य की तरफ ग्राम सलना की तरफ ले जा रहे हैं। जिसे विश्रामपुरी के गौरव सार्दुल एवं उसके साथियों के द्वारा मिलकर दो कार में कोसमी जंगल के आगे ग्राम हात्मा के पास 70 मवेशियों के साथ गौ तस्करो को पकडा गया।
जिनके पास वैद्य लाइसेंस था, उन्हें बिल पर्ची के आधार पर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर छोडा गया एवं बिना लाईसेंस व बिना पर्ची के दो व्यक्ति जिनके कब्जे से 37 नग मवेशी को जप्त कर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 58/2024 धारा छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, प.कु्र.प.अधि.1960 की धारा 11(1) घ, 3(5) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर आरोपी संजय पटेल पिता सगरू पटेल जाति मरार उम्र 27 वर्ष साकिन झुनकीपारा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उडिसा और पप्पु पटेल पिता लखीराम पटेल जाति मरार उम्र 19 वर्ष साकिन झुनकीपारा थाना रायधर उडिसा को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्यवाही किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भुनेश्वर नाग, सउनि सुमंत भगत, प्र.आर.206 रामरतन चंद्रवंशी, आरक्षक 697 जागेश मंडावी, आरक्षक 792 कमलेश पटेल, म.आरक्षक 3035 सुमन नेताम, का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *